अमृतसर/अजनाला, : कुमार सोनी पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्र सरकार को पंजाब व पंजाबी विरोधी करार देते हुए तीखे राजनीतिक हमले बोले। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए संघीय ढांचे के तहत राज्यों के अधिकारों की रक्षा करना हमेशा से केंद्र सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी रही है। उन्होंने कहा जब से केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार सत्ता में आई है, तभी से भाजपा-शासित राज्यों को “सबका साथ–सबका विकास” के नारे तले विकास व रोजगार के लिए ग्रांट्स खुले हाथों से बाँटे जा रहे हैं। वहीं भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे संवेदनशील गैर भाजपा शासित राज्य पंजाब, जहाँ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है, वहाँ बहुआयामी विकास व आर्थिक-सामाजिक हितों को जानबूझकर नज़रअंदाज़ कर पंजाब के वित्तीय अधिकारों पर डाका डालने के मकसद से पंजाब राज्य के हजारों करोड़ रुपए के फंड रोक दिए गए हैं। यह संघीय ढांचे के तहत राज्यों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है। श्री धालीवाल आज यहाँ अपने विधानसभा क्षेत्र स्तरीय मुख्य कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित खुले जनता दरबार के अवसर पर लोगों की समस्याएँ सुनने और उनका मौके पर हल करवाने के दौरान विचार प्रकट कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए ग्रामीण विकास फंड के 8 हज़ार करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री सड़क योजना के लगभग 1 हज़ार करोड़ रुपए व 50 हज़ार करोड़ रुपए जीएसटी के बकाए की राशि बिना कारण रोक ली है। यह पंजाब की आर्थिक संरचना को नुकसानदायक स्तर तक तोड़ने की सीधी साजिश है। धालीवाल ने दर्जनों लोगों की समस्याएँ सुनकर मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से समाधान करवाया व प्रभावित लोगों को राहत दी। इस अवसर पर खुशपाल सिंह धालीवाल, डीएसपी गुरविंदर सिंह औलख, गुरजंत सिंह सोही, चरणजीत सिंह सिद्धू, पीए मुख्तार सिंह बलड़वाल, नगर पंचायत प्रधान भट्टी जसपाल सिंह ढिल्लों, पार्टी के शहरी प्रधान अमित औल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।