रावी के पानी के बहाव को भारत की ओर मोड़ने के लिए पाकिस्तान कर रहा है साज़िशें: कुलदीप धालीवाल

0
12


अमृतसर/अजनाला, ( कुमार सोनी ) विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब कुलदीप सिंह धालीवाल ने पंजाब के पड़ोसी राज्यों हरियाणा व राजस्थान सरकारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहाड़ों (हिमाचल प्रदेश) में बादल फटने की घटनाओं और भारी बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ की स्थिति बन रही है, जिससे हो रहे जानी-माली नुकसान की बराबरी भरपाई के लिए पंजाब सरकार को अपने हिस्से का फंड जारी करें। श्री धालीवाल ने यह विचार अजनाला विधानसभा हलके से गुजरने वाली अंतर्राष्ट्रीय रावी नदी के नज़दीकी गांवों घोनेवाला, दरिया मूसा, कोट रज़ादा, चाहरपुर आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्राम पंचायतों, किसानों, खेत मज़दूरों और सीमा क्षेत्र के लोगों से संभावित बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लेने तथा बीएसएफ चौकी कमालपुर में तैनात अधिकारियों और जवानों से मीटिंग करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की सरकार संभावित बाढ़ से बचाव और बाढ़ आने की स्थिति में लोगों के बचाव के लिए पूरी तरह मुस्तैद और वचनबद्ध है। वहीं, बरबाद हो रही फसलों का मुआवज़ा देने के लिए नुक़सानग्रस्त फसलों की गिरदावरी करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। मान सरकार ने ड्रेनों की सफाई, टूटे बांधों की मरम्मत सहित अन्य ज़रूरी प्रबंधों के लिए 276 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। श्री धालीवाल ने कहा कि दरियाई पानी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत रिपेरियन कानून की घोर उल्लंघना कर पंजाब के दरियाई पानी पर डाका डालने की फिराक़ में रहने वाली केंद्र सरकार और हरियाणा, राजस्थान सरकारें इस समय हिमाचल में प्राकृतिक भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते पहाड़ों से पंजाब की ओर आने वाले तेज़ बहाव से खेतों में अन्नदाता की फसलों को तबाह करने और उपजाऊ ज़मीन को बहाकर ले जाने के कारण पंजाब को गहरे संकट में धकेल रही हैं। श्री धालीवाल ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भारत विरोधी साज़िशों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां पहले ड्रोन के ज़रिए नशे, हथियार और जासूसी गतिविधियाँ भेजने से बाज़ नहीं आ रहा था, वहीं अब पाकिस्तान ज़िला पठानकोट, ज़िला गुरदासपुर और ज़िला अमृतसर (अजनाला सब डिवीज़न) से गुजरने वाली रावी नदी के किनारों पर अपने इलाके में ऊँचे-ऊँचे स्टड बना रहा है। इसके चलते रावी नदी का पानी भारत की ओर मुड़ रहा है, जिससे रावी किनारे बसे गांवों की उपजाऊ ज़मीन और बीएसएफ की चौकियाँ भी प्रभावित हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here