किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी का कार्यालय भगतांवाला मंडी में शिफ्ट-बलजीत सिंह

0
18


अमृतसर , राहुल सोनी                                        

बाढ़ के दौर से गुजर रहे किसानों व प्रभावित ग्रामीणों की मदद को हर कोई आगे आ रहा है। इसी कड़ी के तहत मार्केट कमेटी ने भी अपना सकत्तरी बाग स्थित दफ्तर भगतांवाला दाना मंडी में शिफ्ट कर लिया है। इसका कामकाज आज से शुरू भी कर दिया गया है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलजीत सिंह, जिला मंडी अफसर रमनदीप सिंह थिंद, मार्केट कमेटी के सचिव अमरदीप सिंह कौड़ा, मंडी सुपरवाइजर परमजीत सिंह, लेखाकार संदीप सिंह, सिकंदर सिंह, रवि अनमोल, राजदीप सिंह, राजदीप कौर, राजेश कुमार, सुरिंदर सिंह, गौरव, राजदीप आदि उपस्थित थे।
चेयरमैन बलजीत सिंह ने बताया कि किसान बाढ़ से पहले ही परेशान है। ऐसे में उन्हें मंडी में किसी तरह की दिक्कत न आए इस कारण से दफ्तर को मंडी में बनी अपनी इमारत में स्थापित कर दिया गया है। किसानों को कोई भी दिक्कत आती है तो तत्काल हल किया जाएगा। मंडी अफसर रमनदीप सिंह थिंद व सचिव अमरदीप सिंह कौड़ा ने बताया कि दफ्तर की साफ-सफाई करके काम शुरू कर दिया गया है। यहां से मंडी की सारी गतिविधियों को संचालित किया जाएगा ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here