अमृतसर के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए

अमृतसर के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। डीसी ने नतमस्तक होकर सरबत दे भले व अमन शांति की अरदास की। शिरोमणि कमेटी के सूचना कार्यालय में कमेटी के अधिकारियों ने डीसी दलविंदरजीत सिंह को श्री हरिमंदिर साहिब का माडल व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया । छाया व विवरण – राहुल सोनी