अमृतसर,कुमार सोनी अमृतसर पिंजरापोल गौशाला घी मंडी की ओर से 122 वा वार्षिकोत्सव व गोपाष्टमी महोत्सव 30 अक्तूबर को गोशाला के अध्यक्ष संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी गौशाला के प्रेस सचिव अजय बाजोरिया ने देते हुए बताया कि समारोह का शुभारंभ 30 अक्तूबर को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण व गौपूजन से होगा। उन्होंने कहा 11.30 बजे विश्व शांति के लिए यज्ञ होगा। राम शरणम् के तिलक राज वालिया अमृतवाणी का सत्संग करेंगे। इस अवसर पर विधायक डॉ कुंवर विजय प्रताप सिंह, विधायक डॉ अजय गुप्ता,पंजाब गौसेवा कमिशन के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।





