वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने स्वर्गीय पत्रकार हरजीत ग्रेवाल के परिवार को भेट किया 50 हजार रुपए का चेक


अमृतसर,कुमार सोनी
अमृतसर के सीनियर पत्रकार स्वर्गीय हरजीत सिंह ग्रेवाल के परिवार को आज वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से पचास हजार का चेक दिया गया। प्रधान विशाल शर्मा ने  परिवार को आश्वासन दिलाया कि वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरजीत ग्रेवाल के परिवार के साथ हर समय खड़ी है हर दुख सुख में वह ग्रेवाल के परिवार में उनके साथ है ।

उन्होंने बताया कि हरजीत सिंह ग्रेवाल ने हमेशा गरीब लोगों की खबरों के जरिए मदद की थी और जो लोग कई तरह की बीमारियों के साथ पीड़ित थे उनकी आवाज समाज सेवी लोगों तक पहुंच कर उनका इलाज भी करवाया था इस मौके पर दविंदर मेहरा ,अमन माहल,राजकुमार बबलू,अवतार सिंह, दीपक बजाज, दिलीप कुमार इत्यादि मौजूद थे