उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आठवीं शताब्दी से 19वीं शताब्दी तक गुलामी की बेडिय़ों में जकड़े भारत पर विदेशी आक्रांताओं के हमलों से देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परम्परा को बड़ा नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ आजादी के अमृत काल में जो कदम बढ़ाए हैं, उससे भारत के वैभवशाली इतिहास का अगले 1000 साल तक दुनिया में डंका बजना चाहिए। ऐसा केवल राजनीतिक नेतृत्व नहीं, बल्कि समाज की भागीदारी से सुनिश्चित होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीरवार को सोनीपत के मुरथल में बाबा नागे धाम पर श्री सिद्ध बाबा महंत बुधनाथ जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं आठ मान भण्डारे में शामिल हुए तथा बाल योगी मसाण जी महाराज को महन्त के तौर पर गद्दीनशीन करवाया। देशभर से आए नाथ सम्प्रदाय के हजारों योगीवीर, पीठाधीश्वर, संत एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म केवल उपासना की विधि नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली व्यापक संस्कृति है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिव्य आयोजन के लिए पीठाधीश्वर श्री महंत बाबा बालक नाथ जी महाराज व श्रीमंत बालयोगी मसाणनाथ जी महाराज को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने गुरु-परंपरा के प्रति अटूट श्रद्धा भाव रखते हुए जनभावनाओं के अनुरूप इस ऐतिहासिक आयोजन को साकार किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, काशी विष्वनाथ धाम का भव्य विकास और प्रयागराज में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व सहभागिता भारत के सांस्कृतिक वैभव का प्रमाण हैं। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन साढ़े चार करोड़ श्रद्धालुओं का संगम में स्नान करना विष्व के लिए आश्चर्य का विषय है। यह भारत की आध्यात्मिक शक्ति, संतों की साधना और सुव्यवस्थित प्रशासन का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आने वाला एक हजार वर्ष भारत का होगा और सनातन धर्म को परम वैभव तक पहुंचाने का होगा, जिसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर कार्य करना होगा।
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत ही हमारी शक्ति है और इसी शक्ति के बल पर भारत दुनिया को शांति और सदभाव का मार्ग दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी धार्मिक, सांस्कृतिक परंपराओं के संवर्धन के लिए निरन्तर काम कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालु पूरे मनोयोग के साथ अपने आराध्य से जुड़ सकें।
सहकारिता मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं श्री श्री 1008 बाबा गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नाथ सम्प्रदाय में अद्वितीय स्थान एवं निरन्तर अपनी प्रशासनिक दक्षता के साथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहे योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में बाबा मसान नाथ नागे धाम में महंत के तौर पर गद्दीनशीन हुए हैं। यह क्षण हमारी सनातन आस्था, साधना और सांस्कृतिक चेतना के लिए गौरवपूर्ण क्षण हैं।




