अमृतसर,( राहुल सोनी )
राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राजकुमार खोसला ने कहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेकसूर सैलानियों का नरसंहार मानवता के खिलाफ गम्भीर अपराध है। ऐसा घिनौना अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। खोसला ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं कोई मजहब नहीं होता मगर धर्म पूछ कर बेकसूर लोगों को मारना इंसानियत के खिलाफ गंभीर अपराध है। खोसला ने कहा आज सारा देश प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। देश व इंसानियत के दुश्मनों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । राजकुमार खोसला ने आज अमृतसर बन्द की काल का जोरदार समर्थन करते हुए शहर के सभी संगठनों व शहरवासियों का आभार व्यक्त किया कि बन्द शांति पूर्ण व संपूर्ण बन्द रहा। उन्होंने कहा हम सभी भारतवासी एक है। हम देश के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। देश है तो हम हैं।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश बेकसूर सैलानियों की हत्या इंसानियत के खिलाफ गंभीर अपराध – राजकुमार खोसला




