अमृतसर, कुमार सोनी क्लीन अमृतसर ग्रीन अमृतसर जागरूकता को दो वर्ष पूरे हो गए हैं। यह जानकारी संस्था के मुख्य कोर्डिनेटर वरिंदर सिंह ने देते हुए बताया कि यह संस्था सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक एवं विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की प्रेरणास्रोत व उनके सहयोग से स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा हमने इन दो सालों में 110 इवेंट किए है। कम्पनी बाग से शुरू हुआ यह अभियान 88 फुट रोड,तुंग बाला,मजीठा रोड,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पंचायतों, कर्मपुरा, फेयरलैंड कॉलोनी,निरंकारी कॉलोनी,गोल बाग,आनंद पार्क,रंजीत एवेन्यू,लॉरेंस रोड,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,ट्रीलियम माल की सड़क, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड,आकाश एवेन्यू,बाई पास की सड़कों,स्माइल एनक्लेव व कई अन्य इलाकों में आम जनता के सहयोग से चल रहा है। उन्होंने कहा आज खुशी इस बात की है कि क्लीन अमृतसर ग्रीन अमृतसर जागरूकता अभियान आम जनता की आवाज बन गया है। जनता का कुंवर जनता के बीच जनता के साथ विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की बहुत ऊंची सोच है। गत 3 सालों से इसी किरदार में उन्हे देख रहे है। उन्होंने कहा विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह उतरी विधान सभा में अमृतसर की जनता की आवाज है। कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर का हर मुद्दा विधान सभा में उठाकर अमृतसर की जनता के एक एक वोट की ताकत बता रहे है । विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अमृतसर में एसपी से लेकर पुलिस के आई जी बार्डर रेंज के पद पर रह कर जो सेवा शहरवासियों की की है शहरवासी उसे कभी भी भूल नहीं सकते। उस समय प्रत्येक शहरवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करता था। शहर में कानून व्यवस्था का बोल बाला था। शहर से गेंगस्टर असमाजिक तत्व,गैर कानूनी काम करने वाले गुंडा तत्व शहर से पलायन कर गए थे या सभी गैर कानूनी धंधे छोड़ गए थे। बाकी के जो नहीं सुधरे वह जेल में चले गए थे। वरिंदर सिंह ने कहा कुंवर विजय प्रताप सिंह आज भी दिन रात एक कर शहर की सेवा करने में जुटे हुए है। वह अमृतसर की आवाज बन कर विधानसभा में शहरवासियों के मुद्दे उठाते है। उन्होंने कहा कुंवर विजय प्रताप सिंह ने लोगो को एक नारा दिया है जागो इंडिया जागो जागो इंडिया जागो वोट जरूर करें लोकतंत्र को मजबूत करे। इस अवसर पर रवि शर्मा,अनुज खेमका साबू,पंकज सहगल,अनु देवराज,रमन वैध,ज्योति ठाकुर,सिद्धार्थ खन्ना,सतविंदर कौर,सौरव शर्मा,अमन जोशी इत्यादि उपस्थित थे।