निगम द्वारा लगाए गए कैंप में शहरवासियों ने अवैध पानी व सीवरेज कनेक्शन को नियमित कराने और प्रॉपर्टी टैक्स पर ब्याज व जुर्माने की माफी का लाभ उठाया

0
11


अमृतसर, राहुल सोनी
नगर निगम के आयुक्त गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा-निर्देशों पर शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर के पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में जल एवं सीवरेज विभाग तथा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में शहरवासी आकर अपने अवैध जल एवं सीवरेज कनेक्शन नियमित करवा रहे हैं और सरकार द्वारा घोषित एकमुश्त समाधान योजना (वन टाइम सेटलमेंट स्कीम) के तहत पिछले वर्षों का प्रॉपर्टी टैक्स भरकर ब्याज और जुर्माने की माफी का लाभ उठा रहे हैं। इन कैंपों के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त दिलजीत सिंह ने बताया कि 1 जुलाई 2025 से 4 जुलाई 2025 तक 150 अवैध जल और सीवरेज कनेक्शन नियमित किए गए हैं और 625 व्यक्तियों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की रिटर्न फाइल की गई हैं, जिससे नगर निगम को लगभग 7 लाख रुपये की वसूली हुई है।अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि निगम द्वारा कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अवैध जल एवं सीवरेज कनेक्शनों की जांच कर नोटिस जारी कर रही हैं और जिन उपभोक्ताओं से बकाया वसूलना है, उन्हें भी नोटिस दिए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इन डिफॉल्टर्स के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा सके।
अतिरिक्त आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि वे निगम द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों में शामिल होकर अपने कनेक्शन नियमित करवाएं, सरकार की माफी योजना का लाभ उठाएं और कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here