अमृतसर, कुमार सोनी: उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल को नया मंडल रेल प्रबंधक मिल गया है। संजीव कुमार ने सोमवार को निवर्तमान डीआरएम संजय साहू से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (कार्यकुशलता एवं अनुसंधान) के रूप में कार्यरत थे। इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (IRSSE) के 1995 बैच के अधिकारी संजीव कुमार, यूपीएससी द्वारा संचालित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के तहत चयनित हैं और उन्होंने भारतीय रेल के विभिन्न अहम पदों पर सेवाएं दी हैं। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने सभी शाखा अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल संरक्षा, ट्रेनों के समय पालन, यात्री सुविधाओं और माल ढुलाई बढ़ाने जैसे अहम मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। मंडल में बेहतर संचालन और समग्र विकास के लिए उन्होंने सभी विभागों से समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने की अपील की है। उत्तर रेलवे के इस प्रमुख मंडल को उनके नेतृत्व में नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।