जालंधर में ऑक्सीजन की कमी से निर्दोष मरीजों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह दे इस्तीफा — श्वेत मालिक

0
8

अमृतसर ( कुमार सोनी ) पूर्व सांसद व भाजपा पंजाब के पूर्व अध्यक्ष श्वेत मलिक ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह के इस्तीफे की माँग की हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने पंजाब के स्वास्थ्य तंत्र को पूरी तरह से विफल कर दिया है। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. राम चावला, सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यशपाल शौरी इत्यादि उपस्थित थेl उन्होंने कहा कि जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से हुई 3 निर्दोष मरीजों को मौतें की जानकारी मिली है कि ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेटर की अनुपस्थिति में आनाधिकृत व्यक्ति वहाँ काम कर रहा था। वहां कोई इंजीनियर भी उपस्थित नहीं था। अगर ऐसा है तो यह हत्या का मामला है, जिसपे आप सरकार चुप है और पटियाला के राजिंद्रा हॉस्पिटल में सर्जरी के दौरान बिजली की कमी से मोमबत्ती के साथ ऑपरेशन शर्मनाक है। गुरदासपुर सरकारी हॉस्पिटल व पंजाब के कई सरकारी हस्पताल में ना दवाई, न डॉक्टर, ना जीवन रक्षक प्रणाली, ये सब आप सरकार के लापरवाही के स्पष्ट उदाहरण हैं। हाल ही में पटियाला में डायरिया का प्रकोप हुआ, लेकिन सेहत मंत्री ने कुछ नहीं किया। आप सरकार लगातार इन संकटों से निपटने में विफल रही है, जिससे पंजाब के लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। मलिक ने कहा कि भगवंत मान सरकार का झूठी ब्रांडिंग पर फोकस है मुख्यमंत्री अपनी फोटो के बदले अपनी उपलब्धियों की फोटो लगाये जो केवल शब्दों में है धरातल पर कुछ नहीं l आज मान सरकार ने पंजाब में सेहत सेवा , शिक्षा , समाज सुधार स्कीम, विकास , किसान , व्यापारी, उद्योगपति बर्बाद कर पंजाब के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है। पंजाब सरकार सिर्फ ब्रांडिंग की चिंता कर रही है, असली जन सेवाओं की नहीं। उन्होंने हर किसी को स्वास्थ्य बीमा देने के बड़े-बड़े बोर्ड और पोस्टर लगा दिए हैं, लेकिन यह सिर्फ प्रचार स्टंट है। पंजाब सरकार मोदी जी द्वारा दी ज्ञी घोषणा के बाद 5 लाख के मुफ्त सेहत बीमा योजना आयुष्मान सेहत बीमा में अपना हिस्सा ना डाल कर पंजाब के प्राइवेट हॉस्पिटल्स के सैंकड़ों करोड़ की बकाया राशि ना दे कर लोगो की सेहत से खिलवाड़ कर रही है l पहले वे मोहल्ला क्लीनिक्स बनाने की बात करते थे, लेकिन जब वे बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान नहीं कर सके, तो उन्हें भाजपा-केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत फंड्स लेने पड़े। इस निर्भरता से उनकी अक्षमता साफ़ हो जाती है। मलिक ने कहा अब आप पार्टी की पंजाब सरकार ने किसानों की 65000 एकड भूमि पर कब्जा करने का प्लान बनाया है। पंजाब के किसान मान सरकार के ख़िलाफ़ सड़को पर उतरे है व अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं l मलिक ने बताया की अब तक भगवंत मान सरकार पर लगभग 4 लाख करोड़ क़र्ज़ हो गया है जिससे हर पंजाब निवासी सवा लाख रुपए के कर्जे में आ गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here