फिरोजपुर मंडल द्वारा नसराला रेलवे स्टेशन पर ऑटोमोबाइल हैंडलिंग टर्मिनल का विकास

0
5

अमृतसर, कुमार सोनी
फिरोजपुर मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट एवं मुख्यालय कार्यालय के सहयोग से नसराला रेलवे स्टेशन पर एक ऑटोमोबाइल हैंडलिंग टर्मिनल विकसित किया गया है। यह जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनु गर्ग ने देते हुए बताया इस परियोजना के लिए इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड द्वारा लगभग 4.87 करोड़ की राशि जमा की गई थी। इस टर्मिनल का उपयोग कॉमन यूजर सुविधा के अंतर्गत होगी। विकसित की गई सुविधाएं रेलवे की संपत्ति रहेंगी। शेड का संचालन रेल कर्मियों एवं अन्य अधिकृत ग्राहकों की आपसी सहमति से की जाएगी। शेड में संग्रहीत ट्रैक्टरों का परिवहन केवल रेलवे के माध्यम से ही किया जाएगा। उन्होंने कहा विकसित सुविधाओं के अंतर्गत पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार, पोर्टेबल कार्यालय एवं सुरक्षा केबिन, पक्की सतहें, मेटल शीट की चारदीवारी, विद्युत कार्य आदि किए गए है।
मनु गर्ग ने कहा यहाँ लगभग 500 ट्रैक्टर संग्रहीत होते थे, अब ऑटोमोबाइल हैंडलिंग टर्मिनल विकसित के बाद यहाँ पर लगभग 1500 ट्रैक्टर संग्रहीत किए जा सकेंगे। इनका परिवहन, रेलवे के माध्यम से ही किया जाएगा। इस पहल द्वारा लोडिंग के माध्यम से रेल राजस्व में लगभग 10% की वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here