अमृतसर/अजनाला, कुमार सोनी
विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब कुलदीप सिंह धालीवाल ने ऐतिहासिक और सरहदी नगरी रामदास सहित आस-पास के गांवों के लोगों को प्रशासनिक समस्याओं से न्याय दिलवाने के लिए, सिविल और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर रामदास में जनता दरबार लगाया। इस दौरान विधायक श्री धालीवाल ने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायती राज समेत अजनाला सब-डिवीजन से गुजरने वाली अंतरराष्ट्रीय रावी दरिया में संभावित बाढ़ के मुद्दों सहित कई विभागों से जुड़ी लोगों की दर्जनों समस्याएं सुनीं और मौके पर प्रशासन से उनका समाधान करवा कर लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने से बड़ी राहत दी।
जनता दरबार को संबोधित करते हुए श्री धालीवाल ने कहा कि लोक सेवा ही मानवता की उत्तम सेवा है और मानवता की सेवा में ही ईश्वर की सेवा नजर आती है। इसी सोच के तहत उन्होंने और उनका परिवार विधानसभा हलका अजनाला के लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं।
उन्होंने हलके में आंगनवाड़ी केंद्रों में कर्मचारियों की कमी पर उठे मुद्दे का जवाब देते हुए जानकारी दी कि पंजाब सरकार अगले महीने 30 सितंबर तक 5 हज़ार से अधिक आंगनवाड़ी वर्करों और सहायिकाओं की मेरिट के आधार पर भर्ती करने जा रही है। इस संबंध में बाकायदा इसी महीने 22 अगस्त को मीडिया में विज्ञापन जारी किया जाएगा और इच्छुक उम्मीदवारों को 22 सितंबर तक विभागीय पते पर अपनी आवेदन-पत्र पहुंचाने होंगे। पूर्व मंत्री धालीवाल ने सिखों के 3 गुरुओं श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु रामदास जी, और श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी – तथा ब्रह्म ज्ञानी और श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर के पहले हेड ग्रंथी बाबा बुढ्ढा साहिब जी की चरण छोह प्राप्त ऐतिहासिक नगरी रामदास के विकास को लेकर जानकारी दी कि यहां 2.75 करोड़ रुपये की लागत से नए बाहरी गेट बनाने के लिए धनराशि जारी हो चुकी है।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश अजनाला हलके सहित पंजाब में 5 हज़ार आंगनवाड़ी वर्करों और सहायिकाओं की...