अमृतसर, कुमार सोनी
नगर निगम के आयुक्त गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा-निर्देशों व अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह के आदेशों के तहत, आज पानी व सीवरेज विभाग द्वारा अवैध कनेक्शनों और बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोगों के पानी और सीवरेज के कनेक्शन काट दिए गए।
इन डिफॉल्टरों को पहले ही विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जा चुके थे, और बार-बार कहने के बावजूद भुगतान न करने के कारण यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि नगर निगम ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता कैंप लगाए थे और जनता से अपील की थी कि वे इन कैंपों में आकर अपने अवैध कनेक्शन नियमित करवा लें और बकाया राशि का भुगतान करके विभागीय कार्रवाई से बचें।
पानी और सीवरेज विभाग द्वारा 1310 आवासीय व 373 व्यावसायिक इकाइयों को नोटिस जारी किए थे। इनमें से 600 कनेक्शन पहले ही नियमित कर दिए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान विभाग को कुल 4.72 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है, जबकि पिछले साल इसी समय पर यह आय 1.69 करोड़ रुपये थी। इस तरह विभाग की आय में 280% की बढ़ोतरी हुई है, यानी 3 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि नोटिसों के अनुसार डिस्कनेक्शन की यह कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया चुका कर अवैध कनेक्शनों को विभाग से स्वीकृत करवा लें, ताकि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।
