आटो वर्कशाप यूनियन ने नव नियुक्त निगमायुक्त को किया सम्मानित

0
7

अमृतसर , राहुल सोनी : नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल के पदभार संभालने के बाद निगम आटो वर्कशाप यूनियन की तरफ से प्रधान आशु नाहर के नेतृत्व में उन्हे दोशाला व फूलों का हार डालकर सम्मानित किया गया । सम्मानित करने वाले शिष्टमंडल में प्रधान नाहर के अलावा चेयरमैन राजकुमार राजू, सचिव राज कल्याण, उप प्रधान जुगल किशोर लाली, महासचिव राजन खोसला, दीपक मलिक, करन मट्टू, रिंकू खोसला, गुरविंदर सिंह लद्दड़ इत्यादि शामिल थे।
प्रधान नाहर ने कहा कि शहर की सफाई को लेकर यूनियन निगम कमिश्नर के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। उनके नेतृत्व में शहर को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उन सबके लिए मान की बात है कि उनको विक्रमजीत जैसा कमिश्नर मिला है। कमिश्नर ने सभी का आभार जताया और कहा कि सफाई सेवक उनका विभाग ही नहीं बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। वह उनके साथ हमेशा खड़़े हैं। वह उनके हर मसले व मुश्किल को पहल के आधार पर हल करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here