पार्षद मोनिका शर्मा ने गुप्ता क्लीनिक का किया उद्घाटन

0
8

अमृतसर , राहुल सोनी : गुप्ता क्लीनिक का शुभारम्भ सेलिब्रेशन मॉल के पीछे स्थित कृष्ण स्केयर टू में हुआ। गुप्ता क्लीनिक का उद्घाटन पार्षद मोनिका शर्मा ने किया। सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर रमन गुप्ता गुप्ता क्लीनिक के निदेशक है। डॉ रमन गुप्ता ग्रामीण क्षेत्र चब्बाल में अपना हस्पताल चलाकर सीमावर्ती इलाकों के लोगो की सेवा कर रहे हैं। डॉ रमन गुप्ता शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं से जुड़ कर भी समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है। डॉ रमन गुप्ता ने बताया कलीनिक में,मेडिसन,गायनोकोलोजी के रोगियों का उपचार किया जाएगा। डॉक्टर रमन गुप्ता एमबीबीएस, एमएस, एफसीएस व डॉक्टर अनुपमा गुप्ता एमबीबीएस एमएस प्रतिदिन शाम को 6 से 7:30 बजे तक मरीजों को देख कर उनका इलाज करेंगे। क्लीनिक शनिवार व रविवार को बंद रहेगा। इस अवसर पर पार्षद पति गिरीश शर्मा, डॉ विजय शर्मा, डॉ निवेदिता शर्मा, अखिल भारतीय मानवधिकार वेलफेयर एसोसिएशन यूथ विंग के अध्यक्ष कौशिक छाबड़ा, उपाध्यक्ष स. कीरपाल सिंह चाहल,सचिव मुनीश धीर, वरिष्ठ पत्रकार कुमार सोनी, हरिकृष्ण भाटिया,अरुण महाजन सहित अन्य गन्य मान्या व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here