अमृतसर, राहुल सोनी आशियाना ए स्टेट फतेहगढ़ चूड़ियां रोड कॉलोनी में ठाकुर जी की कृपा से मंदिर का भूमि पूजन कॉलोनाइजर गौरव शर्मा, नितिन व कॉलोनी के सभी रहने वाले परिवारों द्वारा प्रभु की कृपा से किया गया। यह जानकारी इस्कान मंदिर के सेवक नरेंद्र अरोड़ा ने देते हुए बताया कि मंदिर का निर्माण पूरा होने पर मंदिर में भगवान श्री राम दरबार,लक्ष्मी नारायण जी,राधा कृष्णा जी, शिव परिवार,बजरंग बली हनुमान जी,श्री शनिदेव महाराज जी की विधि पूर्वक मूर्तियां स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर कॉलोनी के निवासी अशोक भंडारी, राहुल राजू, अजय चोपड़ा, अश्विनी शर्मा ,नरेंद्र अरोड़ा , अरुण मेहरा, नरेश अरोड़ा, अजय चोपड़ा, दीपक तलवार ,अमित मनन,रशिम अरोड़ा, सुबोध सेठ ,राजेश चोपड़ा, विकी मेहरा, विकास मल्होत्रा, कमल शर्मा ,गुरप्रीत सिंह, ऋषि अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, विकास शर्मा इत्यादि सभी परिवारों ने उपस्थित होकर प्रभु का धन्यवाद किया।




