अमृतसर, राहुल सोनी
ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अमृतसर सेवा केंद्र द्वारा विधा सागर मेंटल हेल्थ इंस्टिचुट में राजयोग द्वारा मन को शक्तिशाली कैसे बनाएं इस विषय पर एक आद्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए आई हुई करीब 200 स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम का लाभ लिया l कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रह्मा कुमारी आश्रम से पधारी ब्रह्मा कुमारी डॉक्टर विजय लक्ष्मी बहन ने कहा कि सभी बीमारियों का मूल कारण हमारी सोच है l हमारा तनाव से भरा जीवन हमारे स्वास्थ्य को बहुत प्रभावित करता है l इसके लिए हमें मन को शक्तिशाली बनाना होगा l डॉक्टर विजय लक्ष्मी बहन ने सभी नर्सिंग छात्राओ को राजयोग सीखने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आत्मा की बैटरी को हमें समय प्रति समय चार्ज करते रहना चाहिए l सुबह जैसे ही हम उठते हैं हमारा अर्ध चेतन मन बहुत एक्टिव होता है उस समय हम परमात्मा से संबंध जोड़कर मन को शक्तिशाली बना सकते हैं अपने दिल की बात अपने सच्चे दोस्त से कर सकते हैं उन्होंने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है इसमें रोगियों की दिल और प्यार से सेवा करके हम उनकी दुआएं प्राप्त कर सकते हैं l और जमा किया हुआ दुआओं का खज़ाना हमें अति कठिन परिस्थियों से सहज पार होने में हमारी बहुत मदद करता है l इसमें सहन शक्ति की बहुत आवश्यकता है l कहते भी हैं कि जो सहन करते हैं वो शहंशाह बनते हैं l इस कार्यक्रम में आये हुए ब्रह्मा कुमार भ्राता पवन भाई ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमेँ अपना पूरा ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित करना चाहिए l हमारी मन रूपी आँख सदैव निशाने पर टिकी रहे और यही सफलता का मंत्र है l किसी भी परिस्थिति मे मन विचलित न हो l डॉक्टर विजय लक्ष्मी बहन ने मन को शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग का अभ्यास भी करवाया और स्टूडेंट्स ने राजयोगा मेडिटेशन के कोर्स के लिए फार्म भी भरे l





