जुझार सिंह ने दुबई में स्लैप फाइट चैंपियनशिप जीतकर सिखी, पंजाब व भारत का गौरव बढ़ाया

अमृतसर, :  कुमार सोनी

भाजपा पंजाब के प्रवक्ता व सिख चिंतक प्रो. सरचंद सिंह ख्याला ने कहा कि दुबई (अबू धाबी) में हुई अंतरराष्ट्रीय पावर स्लैप फाइट चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज करने वाले जिला रूपनगर के गढ़ी चमकौर से संबंध रखने वाले साबत-सूरत सिख नौजवान जुझार सिंह ने पंजाब, पंजाबी समाज और पूरे भारत का नाम रोशन किया है। जुझार सिंह ने इस प्रतियोगिता में रूसी प्रतिद्वंद्वी एंटोनी गलुश्का को एक शक्तिशाली थप्पड़ से पराजित कर पहला भारतीय पावर स्लैप चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। प्रो. ख्याला ने कहा कि यह एक अनोखा विश्व स्तरीय खेल आयोजन है, जिसमें दो खिलाड़ी बारी-बारी से एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हैं, और नियमों के अनुसार जो खिलाड़ी अधिक संतुलित, सहनशील और प्रभावी साबित होता है, उसे विजेता घोषित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जुझार सिंह का संबंध उस पवित्र भूमि गढ़ी चमकौर साहिब से है, जहाँ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े साहिबज़ादों ने शहादत देकर खालसे के अमर जज़्बे को इतिहास में अंकित किया था। उसी धरती का साबत-सूरत सिख पुत्र आज विश्व के खेल मंच पर अपनी श्रद्धा, संयम और शक्ति के बल पर पंजाब और भारत का सम्मान बढ़ा रहा है। प्रो. ख्याला ने कहा कि जुझार सिंह ने अपने नाम के अनुरूप “जुझारू” खेल और सिख परंपरा की रीति को सच्चे अर्थों में निभाया है। उन्होंने सिखी के सिद्धांतों पर कायम रहते हुए अपनी सूरत-साबत पहचान के साथ दुबई के अंतरराष्ट्रीय मंच पर विजय प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि जहाँ खालसा खड़ा होता है, वहाँ मान और सम्मान स्वयं चला आता है।