अमृतसर, राहुल सोनी
अमृतसर भाजपा सीनियर सिटीजन सेल के महासचिव विनोद खन्ना की प्रेरणा व मार्गदर्शन से सीनियर सिटीजन सैल द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं इनमें से सबसे महत्वपूर्ण वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए और शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने और नाढ़ियों को साफ करने के लिए एक विशेष आयुर्वेदिक अमृत काढ़ा पिलाए जाने का शिविर आयोजित किया गया। सीनियर सिटीजन सैल के लक्ष्मणसर चौंक मंडल की ओर से गुरुद्वारा सेवा पंथी के प्रांगण चिड़ा चौक कटरा करम सिंह में अमृत काढ़ा पिलाए जाने की मुहिम शुरू की गई है.यह काढ़ा प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से लेकर 11 बजे तक मरीज़ों को पिलाया जाता है। इस अवसर पर बाईपास मंडल की टीम के प्रमुख सदस्यों मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा व सचिव अश्विनी पाराशर की देखरेख में शामिल हुई टीम के सदस्य लेखराज, विजय राणा व राजा राम ने अमृत काढ़ा पिलाए जाने के समय काढ़ा कमेटी के सदस्यों को सिरोंपा पहना कर स्वागत किया । इस मुहिम में सेवा पंथी संप्रदाय के मुखिया, महंत चमकौर सिंह विशेष तौर पर पटियाला से आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए। उनके साथ डेरा सेवा पंथी के महंत बक्शीश सिंह व वैद मुख्तार सिंह भी उपस्थित थे।





