अमृतसर, राहुल सोनी – ठाकुरद्वारा गद्दी श्री बाबा लाल दयाल जी में पीठाधीश्वर श्री 108 श्री महंत अनंत दास जी महाराज के पावन सानिध्य में सतगुरु बाबा लाल दयाल जी का 671वां जयंती महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
प्रातः सूर्य देव के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु हाथों में पूजा सामग्री, फल-फूल लेकर सैकड़ों की संख्या में पंक्तियों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
पूरे दिन वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन मंडलियों द्वारा सतगुरु बाबा लाल दयाल जी का गुणगान किया गया। महोत्सव के उपलक्ष्य में अटूट भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही ईएमसी हॉस्पिटल की ओर से मेडिकल चेकअप कैंप तथा रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में कई युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गईं। इस पावन अवसर पर पूर्व विधायक सुनील दत्ती, श्री दुर्गियाना तीर्थ कमेटी की प्रधान लक्ष्मीकांता चावला, डॉक्टर राकेश शर्मा, कांग्रेस नेत्री ममता दत्ता, आरती देवा जी महाराज सहित विभिन्न राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया। सभी ने अरदास कर संगत को जयंती की बधाइयां दीं।





