अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 2 पिस्तौल एक मारुति ऑल्टो कार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

0
21

अमृतसर, कुमार सोनी
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आदित्य वारियर कप्तान (जांच) व मनिंदरपाल सिंह डीएसपी (डी) के नेतृत्व में सीआईए (अमृतसर देहाती) ने मेवा सिंह पुत्र टहल सिंह, निवासी गांव अचिंत कोट, पुलिस स्टेशन घरिंडा को 2 पिस्तौल (30 बोर) दो मैगजीन व एक ऑल्टो कार पीबी 07-यू. 0863 सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । सीआईए प्रभारी को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि गांव अचिंत निवासी मेवा सिंह पाकिस्तानी तस्करों के साथ जुड़ा हुआ है और उनसे हथियार खरीदता है व सप्लाई करता है। सीआईए प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम की मदद से जाल बिछाकर उक्त मेवा सिंह को 2 पिस्तौल (30 बोर) व 2 मैगजीन सहित नवनिर्मित पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में उक्त आरोपी के खिलाफ थाना घरिंडा में मुकदमा नंबर 142 दिनांक 23.05.2025 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शाह नामक पाकिस्तानी तस्कर के संपर्क में था। इसके अलावा आरोपी के आगे-पीछे के संपर्कों की तलाश की जा रही है तथा अन्य किसी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here