अमृतसर, राहुल सोनी :
अमृतसर भाजपा सीनियर सिटीजन सैल की ओर से कल रविवार 14 सितम्बर को सुबह 9 बजे डेरा सेवा पंथी महंत बक्शीश सिंह चौंक चिडा कटरा करम सिंह में फ्री आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया जा रहा है । यह जानकारी सैल के महासचिव विनोद खन्ना ने देते हुए बताया कि आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी में वैद मुख्तयार सिंह द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क अमृत काढ़ा पिलाया जाएगा। श्री खन्ना ने बताया यह अमृत काढ़ा शरीर की बन्द नसो,शूगर,लीवर व हार्ट ब्लोकज को खोलने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा सीनियर सिटीजन सैल की ओर से एक निशुल्क डिस्पेंसरी हरबंस लाल खन्ना स्मारक हाथी गेट में भी चलाई जा रही हैं। डिस्पेंसरी में विशेषज्ञ डाक्टरो द्वारा रोगियों का चेकअप करके निशुल्क दवाईयां दी जाती हैं।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश सीनियर सिटीजन सैल भाजपा की ओर से आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का शुभारंभ आज