द फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के जरिए बाढ़ पीड़ितों को भेंट किया साबुन

0
18

अमृतसर, कुमार सोनी :
द फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट एसोसिएशन ने बाढ़ पीडि़तों के लिए जारी राहत अभियान के तहत जिला प्रशासन के जरिए साबुन भेंट किया है। संगठन के चेयरमैन राजदीप सिंह उप्पल, प्रधान चरणजीत सिंह बत्रा तथा महासचिव जितेंद्र खुराना के दिशा निर्देश पर संगठन मेंबरों प्रभजोत सिंह बत्रा, इंदरबीर सिंह बिल्ला निजामपुरिया, हररप्रीत सिंह हैप्पी, कवलजीत सिंह पाहवा, जसमिंदर सिंह इत्यादि ने एडीसी अमनदीप कौर को अजनाला स्थित उनके कैंप ऑफिस में साबुन की 19 पेटियां भेंट की ।

प्रभजोत बतरा ने बताया कि इसमें साबुन के 1,900 पीस शामिल थे। श्री बत्रा ने कहा कि लोगों की दिक्कतों को देखते तथा जिला प्रशासन की मांग के अनुसार इससे पहले 1,100 तिरपालें भी बाढ़ पीडि़तों को एसोसिएशन की तरफ से सौंपी गई थीं। उन्होंने कहा कि आगे भी संगठन सेवा के इस काम में लगातार सहयोग देता रहेगा।

उन्होंने कहा कि आज पंजाब बाढ़ के कारण मुश्किल के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में हर एक का फर्ज बनता है कि पीडि़तों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो। श्री बत्रा ने कहा है कि केंद्र व पंजाब सरकार दोनों ही सरकारे बाढ़ पीड़ितो की सहायता के लिए कार्य करे। इस मुश्किल समय में दोनों सरकारें आरोप प्रत्यारोप लगाकर राजनीति खेल न खेले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here