सीनियर डिप्टी मेयर के परिवार ने भगवान वाल्मीकि मूर्ति के सौंदर्यकरण की निभाई सेवा
राहुल सोनी
अमृतसर,भगवान वाल्मीकि जी का प्रगट दिवस श्रद्धा भावना व धूमधाम से मनाने के लिए जोर शोर से तैयारी की गई है। श्री राम तीर्थ रोड वाले चौक पर स्थापित भगवान श्री वाल्मीकि जी की मूर्ति वाले स्थान का सौंदर्यकरण सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा व उनके परिवार की ओर से किया गया। जिसके चलते इस स्थान पर फूलदार पौधे लगाने के साथ-साथ रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। प्रकाश दिवस से पहले भगवान श्री वाल्मीकि जी की मूर्ति का दूध से अभिषेक करवाया गया। सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू विशेष रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी के श्री चरणों से अभिषेक का प्रारंभ किया गया। इसके बाद प्रभु की मूर्ति पर गुलाब के फूलों की वर्षा के दृश्य ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। प्रियंका शर्मा ने कहा कि भगवान श्री वाल्मीकि जी ने रामायण के रूप में हमें पवित्र ग्रंथ दिया है, जिससे प्रेरणा लेकर सभी लोग अपने जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए हमें हर धर्म के दिन त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए। भगवान श्री वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस कल 7 अक्तूबर को बड़ी श्रद्धा,उत्साह व धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर सुधार ट्रस्ट के अध्यक्ष करमजीत सिंह रिंटू ने बताया कि प्रभु श्री वाल्मीकि जी का आश्रम इस पावन धरती पर है। प्रभु श्री राम के पुत्रों लव व कुछ की जन्म स्थली व माता सीता जी का निवास रहा है। इस अवसर पर विधायक जसबीर सिंह,रितेश शर्मा,पवन द्रविड़,रविन्द्र हंस,सलिल सग्गर इत्यादि उपस्थित थे।
